Hindi NewsLocalRajasthanUdaipur1014 New Infected, 18 Killed In Udaipur On Monday, Total Infected Patients Reached 45 ThousandAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना अपडेट: उदयपुर में सोमवार को आए 1 हजार 14 नए संक्रमित, 18 की गई जान, कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 45 हजार पारउदयपुर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना टेस्ट करते हेल्थ वॉरियर।उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। सोमवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 1 हजार 14 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हजार 452 पर पहुंच गई है। वहीं 18 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद उदयपुर में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 442 पर पहुंच गई है।977 संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घरउदयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब रिकवरी रेट में भी दिनों-दिन सुधार हो रहा है। रविवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 977 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार 127 के आंकड़े पर पहुंच गई है।उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि कोरोना फिर से विकराल रूप ले रहा है। ऐसे में इससे बचने का सिर्फ बचाव ही एकमात्र उपाय है। खराड़ी ने कहा कि शहर में वैक्सीनेशन के साथ हमें कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी। तब ही हम बढ़ते संक्रमण की चैन को रोक पाएंगे।
Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 14:48 UTC