कोरोनावायरस / राजस्थान में 78% लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - News Summed Up

कोरोनावायरस / राजस्थान में 78% लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी


हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि पूरा समाज डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी और मरीजों की देखभाल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ खड़ा हैमंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की दिक्कत हो तो 0141-2225624 नंबर पर शिकायत करेंदैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 05:52 PM ISTजयपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी राजकीय अस्पतालों में कोरोना रोगियों के ठीक से इलाज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी समर्पित भाव से मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं। अगर कहीं कोई लापरवाही की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि अगर किसी को दिक्कत होती है तो वह 0141-2225624 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजी अस्पतालों को मनमानी की छूट नहीं दी जा सकती है। सरकार की तरफ से तय की गई राशि के आधार पर ही उन्हें इलाज करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी के खिलाफ नहीं है लेकिन सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड का मामला नहींचिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कम्युनिटी स्प्रेड का मामला सामने नहीं आया है। अच्छी खबर यह है कि राज्य में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ रही है। अब तक 78 प्रतिशत लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसलिए हर जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।स्वास्थ्य का आधारभूत ढांचा है मजबूतडॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वेंटिलेटर्स, आईसीयू, एम-95, थ्री लेयर मास्क की कोई कमी नहीं है। जांच के मामले में भी सरकार अन्य राज्यों की तुलना में कहीं ज्यादा आगे है। अभी 25 हजार से ज्यादा टेस्ट रोज किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यह क्षमता 40 हजार तक पहुंच जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 11:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */