जैसलमेर के वेलनेस सेंटर में पहले से रखे जा रहे है 484 लोगभारतीय सेना द्वारा बनाए गए वेलनेस सेंटर में सभी सुविधाएं हैंदैनिक भास्कर Mar 29, 2020, 11:13 AM ISTजोधपुर. कोरोना प्रभावित ईरान में फंसे 275 भारतीय नागरिकों को दिल्ली से लेकर दो विशेष विमान रविवार सुबह जोधपुर पहुंचे। चार दिन पूर्व ईरान से 277 भारतीय नागरिकों को भी जोधपुर लाया गया था। सभी लोगों की एयरपोर्ट पर सेना के चिकित्सकों ने गहन जांच की। इन सभी को सैन्य क्षेत्र में सेना की तरफ से बनाए गए वेलनेस सेंटर में भेज दिया गया। इस तरह अब शहर में सेना के वेलनेस सेंटर में भारतीय नागरिकों की संख्या बढ़कर 552 हो गई है। इससे पूर्व जैसलमेर में 484 भारतीय नागरिकों को रखा जा रहा है।सेना का कहना है कि यहां आने वाले भारतीय नागरिकों में से अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर सभी की नियमित जांच की जाएगी। इन सभी को 14 दिन यहां क्वारैंटाइन कर रखा जाएगा। ईरान कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। वहां काम करने वाले करीब 6000 भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने की विशेष मुहिम केन्द्र सरकार ने शुरू कर रखी है। इसके लिए भारतीय सेना ने जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर में कोरेंटाइन सेंटरों को विकसित कर रखा है। वेलनेस सेंटर के नाम से विकसित इन केन्द्रों में सेना ने सभी के लिए बेहतरीन सुविधाएं जुटा रखी है।
Source: Dainik Bhaskar March 29, 2020 04:32 UTC