अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट के गवर्नर नेड लामॉन्ट ने बुधवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दीउन्होंने महामारी से बचने के लिए लोगों से घरों में रहने और दूरी बनाए रखने की अपील भी कीदैनिक भास्कर Apr 02, 2020, 03:35 PM ISTन्यूयॉर्क. अमेरिका में कोरोनवायरस के कारण डेढ़ महीने के बच्चे की मौत हो गई। देश में इस महामारी से मरने वाला यह सबसे कम उम्र का अमेरिकी बच्चा है। इसकी जानकारी कनेक्टिकट के गवर्नर नेड लामॉन्ट ने बुधवार को ट्विटर पर दी। नवजात को पिछले सप्ताह एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे बचाया नहीं जा सका। बीती रात हुए टेस्ट में यह स्पष्ट हो गया कि नवजात कोरोना पॉजिटिव था। पिछले हफ्ते 9 माह के शिशु की मौत शिकागो में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशविले में भी दाे महीने के बच्चे की जान भी कोरोनावायरस से हुई थी।गवर्नर नेड लामॉन्ट ने कहा, ‘‘यह दिल दुखाने वाला है। हमारा मानना है, यह सबसे कम उम्र की जान कोरोनावायरस के कारण गई है। यह एक वायरस बिना दया किए सबसे जीवन पर हमला करता है। यह हमें घरों में तनावपूर्ण रहने के लिए मजबूर करता, लेकिन हमारा जीवन इसी बात पर निर्भर करेगा कि हम एक दूसरे से कितनी दूरी बनाकर रह सकते हैं।’’बच्चों की मौतों को लेकर कई दावे किए जा रहे हैंकुछ दिन पहले न्यू इंग्लैंड जर्नल में चायनीज शोधकर्ताओं का एक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसमें 10 महीने के नवजात की मौत का जिक्र किया गया था। इसमें बताया गया था कि अस्पताल में भर्ती होने के चार हफ्ते बाद उसकी मौत हो गई थी। संक्रमण की वजह से बच्चे के ऑर्गन फेल हो गए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवर्नर जेबी प्रित्जकर ने कहा, 'नवजात को 24 घंटे पहले कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ था। उसकी मौत की खबर ने मुझे हिलाकर रख दिया। उसके मौत की पूरी जांच की जा रही है।' उन्होंने बताया कि मैं जानता हूं, एक नवजात की मौत की खबर कितनी दुखदायी हो सकती है। यह पूरे परिवार के बेहद दुखभरा समय है, जो पूरे सालभर से बच्चे के आने की खुशियां संजो रहा था।'शिकागो में हुई बच्चे की मौत पर यूएस हेल्थ डायरेक्टर नेगोजी एजिक ने कारण कोरोना के संक्रमण को माना था।वायरस युवाओं की अपेक्षा बुजुर्गाें को ज्यादा प्रभावित करता है
Source: Dainik Bhaskar April 02, 2020 02:50 UTC