शिक्षा नगरी कोटा के जेके लोन अस्पताल में 10 मासूमों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को कोटा पहुंचकर जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण किया और बीमार बच्चों व उनके अभिभावकों से मुलाकात की. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद ही पूनिया ने शुक्रवार को जयपुर में गरीबों को कंबल बांटे और शनिवार को कोटा पहुंचकर बच्चों की मौत के मामले को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पूनिया ने कहा कि कोटा में 77 मासूम बच्चों की मौत पर भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के किसी भी प्रतिनिधि का संज्ञान ना लेना सरकार की संवेदनहीनता व्यक्त करता है. VIDEO: राजस्थान के कोटा में 24 दिनों में 70 बच्चों की मौत हो चुकी है
Source: NDTV December 29, 2019 11:03 UTC