कोटा में हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत: कोचिंग कम जाती थी तो पिता वापस बिहार ले जाने आए, इसी बात पर हुई बहस - News Summed Up

कोटा में हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत: कोचिंग कम जाती थी तो पिता वापस बिहार ले जाने आए, इसी बात पर हुई बहस


Hindi NewsLocalRajasthanKotaA Day Before The Father Had Come To Pick Up, There Was A Rift Among Themselves, The Girl Jumped From The Sixth Floor, Broke Her Breath On The Spot Kota Rajasthanकोटा में हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदी छात्रा, मौत: कोचिंग कम जाती थी तो पिता वापस बिहार ले जाने आए, इसी बात पर हुई बहसकोटा में शनिवार को एक छात्रा ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा शिखा यादव (17) कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी और 1 साल से कोटा में थी। एक दिन पहले ही पिता बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए कोटा आए थे। इस बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया। इसी से गुस्सा होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।एक दिन पहले ही पिता बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए कोटा आए थे। इस बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया। इसी से गुस्सा होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।घटना लैंडमार्क सिटी की है। सूचना पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को एमबीएस की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। शिखा बिहार के मधेपुरा की रहने वाली थी। कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगासहाय शर्मा ने बताया कि शव को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।पिता सामान पैक कर चाय पीने चले गए। इसी दौरान शिखा बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर गई और बालकनी से कूद गई।शिखा कोटा में एक साल से थी, लेकिन अप्रैल में ही हॉस्टल में रहने आई थी। वह पहली मंजिल पर रहती थी। कोचिंग कम ही जाती थी। इस कारण उसके पिता उसको लेने आए थे। शनिवार दोपहर 12 बजे वापस जाने का रिजर्वेशन था। पिता सामान पैक कर के नीचे लाए, फिर चाय पीने चले गए। इसी दौरान शिखा बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर गई और बालकनी से कूद गई। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता भी बाहर दौड़े। छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


Source: Dainik Bhaskar January 15, 2022 21:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */