'कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है', रिहाई के बाद बोले कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ीइंदौर: कॉमेडियन के दोस्त की कोर्ट कैंपस में ही हुई पिटाई, मुनव्वर फारुकी समझ किया हमलादरअसल, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सर्वोच्च अदालत से मिली जमानत के बाद उनके दोस्त, सदाकत भी दोबारा न्यायिक समानता के आधार पर जमानत के लिये सेशंस कोर्ट पहुंचे थे लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली. फिलहाल मामले में पेशे से इंजीनियर सदाकत खान, मुंबई के रहने वाले एडविन एंथोनी, एमबीए के छात्र प्रखर व्यास और धार ज़िले के कॉमेडियन नलिन यादव जेल में हैं. वैसे परिवार का कहना था, मुनव्वर ने कुछ कहा भी नहीं, फिर भी मामला दर्ज हो गया. शो शुरू होने से पहले ही एकलव्य ने बात की थी, मुनव्वर ने तो कहा था कि आप मेरी बात सुनकर जाओ, खुश होकर ही जाओगे. मामले में शिकायत बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और हिन्द रक्षक सेना के सह संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने दर्ज करवाई थी.
Source: NDTV February 10, 2021 16:34 UTC