बाक़ी के राज्यों में पार्टी का प्रचार करने के बाद सिद्धू कल पंजाब में राहुल गांधी की रैली से दूर रहे. पंजाब की कांग्रेस प्रभारी आशा कुमारी ने सार्वजनिक तौर पर यह कहकर सिद्धू की नाराज़गी को और बढ़ा दिया है कि पंजाब में प्रचार के लिए सिद्धू की ज़रूरत नहीं है. जब नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों पर भड़क गए अमर सिंह, बोले-आसमान पर थूकोगे तो...'मैं कैप्टन से नाराज नहीं'नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वह कैप्टन से नाराज नहीं हैं. हमारा लक्ष्य एक ही है राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाने का'. हिंदुस्तान का नहीं वर्ल्ड का सबसे बड़ा ढपोर शंख अगर कोई है तो हमारा पीएम है.
Source: NDTV May 14, 2019 07:52 UTC