कैंसर मरीजों को किया मोटिवेट - Bikaner News - News Summed Up

कैंसर मरीजों को किया मोटिवेट - Bikaner News


आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल में महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केन्द्र की ओर से डॉ. प्रकाश गिरी के सान्निध्य में कैंसर मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए एक विशेष मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया।. इस प्रेरणादायक सत्र का उद्देश्य कैंसर मरीजों में मानसिक सशक्तिकरण, सकारात्मक सोच, आत्मबल, एवं जीवन के प्रति आशा व विश्वास को प्रबल करना रहा। सभी मरीजों को चाय, सेब तथा जुराबे भेंट स्वरूप प्रदान की गईं। चेयरपर्सन मनीषा डागा एवं रीजन–5 की हेल्थ कोअॉर्डिनेटर डायमंड नवलखा द्वारा प्लांटर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन मनीषा डागा, सचिव मिथिला भूरा, कोषाध्यक्ष शांता भूरा, डॉ. आशु मलिक, डायमंड नवलखा, सपना भूरा, सरिता दासानी, चंदा सुराणा आदि उपस्थित थी।


Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 22:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */