Dasyam Vinay Bhaskar ने जीवनयापन के लिए बचत समितियों के गठन की वकालत की - News Summed Up

Dasyam Vinay Bhaskar ने जीवनयापन के लिए बचत समितियों के गठन की वकालत की


Hanumakonda हनुमाकोण्डा: BRS हनुमाकोंडा डिस्ट्रिक्ट के प्रेसिडेंट दस्यम विनय भास्कर ने कहा कि 'सबके लिए एक.. सबके लिए एक' के मकसद से आपके स्कूलों के इकोनॉमिक डेवलपमेंट के लिए एक सोसाइटी बनाना खुशी की बात है। हनुमाकोंडा डिस्ट्रिक्ट अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स म्यूचुअल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की जनरल मीटिंग हनुमाकोंडा कपुवाड़ा के प्रदीप हाई स्कूल में हुई। प्रेसिडेंट वर्धमान जनार्दन की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में विनय भास्कर चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए।इस मौके पर बोलते हुए, दस्यम विनयभास्कर ने कहा कि थ्रिफ्ट सोसाइटीज़ को गुज़ारे के लिए नहीं बल्कि ज़िंदा रहने के लिए बनाया जाना चाहिए। इसी तरह, दूसरे सेक्टर के लोगों को भी आपके ज़रिए थ्रिफ्ट सोसाइटीज़ के फ़ायदों के बारे में पता चला है और वे बहुत खुश हैं कि आप कई सोसाइटीज़ के बनने के लिए एक इंस्पायरिंग और डिसिप्लिन्ड सोसाइटी बन गए हैं। उन्होंने सोसाइटी के सभी मेंबर्स को बधाई दी।प्रेसिडेंट वर्धमान जनार्दन ने कहा कि विनय भास्कर के निर्देश के मुताबिक, सोसायटी 1 सितंबर 2023 को 23 मेंबर के साथ शुरू होगी और तेलंगाना कोऑपरेटिव एक्ट के तहत रजिस्टर होकर आज मेंबर की संख्या 71 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी मेंबर की मौत होने पर उनके परिवार को 50 हजार रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा और हर महीने कम से कम चार मेंबर को लोन की सुविधा दी जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar January 10, 2026 19:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */