केरल / कासरगोड में युवा कांग्रेस के दो नेताओं की हत्या, जांच के लिए एसआईटी गठित - News Summed Up

केरल / कासरगोड में युवा कांग्रेस के दो नेताओं की हत्या, जांच के लिए एसआईटी गठित


Dainik Bhaskar Feb 18, 2019, 11:21 AM ISTकांग्रेस ने हत्या का आरोप सत्ताधारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पर लगायाराहुल गांधी ने कहा- जब तक अपराधियों को सजा नहीं मिलेगी, हम शांत नहीं बैठेंगेतिरुअनंतपुरम. केरल के कासरगोड जिले में रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने सरेआम दो युवा नेताओं की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता कृपेश और सरथ लाल के तौर पर हुई। प्रदेश कांग्रेस ने हत्या का आरोप सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर लगाया है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है।दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठितकासरगोड एसपी ए श्रीनिवास ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी गई है। डीएसपी प्रदीप इस एसआईटी टीम का नेतृत्व करेंगे। कन्नुर रेंज के इंस्पेक्टर जनरल बलराम कुमार उपाध्याय ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है।पुलिस के मुताबिक, मृतक दोनों युवा नेता बाइक से देर रात एक प्रोग्राम से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार सवार कुछ बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'केरल के कासरगोड में हमारे यूथ कांग्रेस परिवार के दो सदस्य की निर्मम हत्या की गई, यह दुखद घटना है। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। मेरी उनके साथ गहरी संवेदना हैं। जब तक अपराधियों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।'The brutal murder of two members of our Youth Congress family in Kasargod, Kerala is shocking. The Congress Party stands in solidarity with the families of these two young men & I send them my deepest condolences. We will not rest till the murderers are brought to justice. — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2019कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने इस दोहरे हत्याकांड के लिए माकपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए माकपा ने ही ये हत्याएं की। हालांकि, माकपा के जिला सचिव एम वी बालाकृष्णन मास्टर ने इन हत्याओं में उनकी पार्टी की भूमिका को खारिज कर दिया है। मास्टर ने पत्रकारों से कहा, ‘हम इस हत्या की कड़ी निंदा करते है। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है।'


Source: Dainik Bhaskar February 18, 2019 05:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */