खास बातें केरल के मावेलिक्कारा का है मामला ड्यूटी से घर लौट रही थीं महिला पुलिसकर्मी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लियाकेरल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. केरल के मावेलिक्कारा में एक व्यक्ति द्वारा कथिततौर पर जिंदा जलाई गई 34 वर्षीय महिला पुलिस कांस्टेबल की शनिवार को मौत हो गई. पुलिस के अनुसार महिला पुलिसकर्मी जब ड्यूटी के बाद घर लौट रही थी तब आरोपी ने उसपर कथित रूप से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) किरण जोशी (41) की मधुराम क्षेत्र में अपने घर में मृत मिलीं. किरण जोशी के भाई महेश जोशी ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी बहन को उसके पति पंकज वेगड़ा, देवर दीपक वेगड़ा, सास रसीला वेगड़ा और ससुर भवानी वेगड़ा ने उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश के तहत मार डाला.
Source: NDTV June 15, 2019 14:31 UTC