'केजरीवाल ने मस्जिदों को दिए 44 हजार रु., अब दिल्ली के सारे मंदिरों की बिजली काटने का आदेश दिया..' क्या है इस वायरल मैसेज का सच - News Summed Up

'केजरीवाल ने मस्जिदों को दिए 44 हजार रु., अब दिल्ली के सारे मंदिरों की बिजली काटने का आदेश दिया..' क्या है इस वायरल मैसेज का सच


नेशनल डेस्क, . विधायक ने हाल ही में एक ट्वीट किया। उन्होंन लिखा, 'केजरीवाल द्वारा मस्जिदों को 44,000 रुपया महीना देने की घोषणा के बाद अब दिल्ली के सारे मंदिरों के बिजली कनेक्शन काटने का आर्डर दिया है। BSES ने दिल्ली में 350 से ज्यादा मंदिरों के बिजली कनेक्शन काट दिए। केजरीवाल सरकार का आर्डर - कटेंगे सभी मंदिरों के कनेक्शन।' कपिल शर्मा ने 6 फरवरी को ये ट्वीट किया था। उनकी ट्वीट पर 9 हजार से ज्यादा री-ट्वीट और 16 हजार से ज्यादा लाइक्स आए। कई यूजर्स ने इस मैसेज पर केजरीवाल की आलोचना भी की। लेकिन क्या वाकई में सीएम केजरीवाल ने कोई ऐसा आदेश दिया है? We urge consumers to pay their bills on time. किस विधायक ने यह ट्वीट किया है? यह उनका मंदिर रहा होगा जो बिजली आउटेज का सामना कर रहे थे। शायद उन्होंने बिल का भुगतान नहीं किया होगा।क्या निष्कर्ष निकला : कपिल मिश्रा ने जो खबर फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, वो पूरी तरह से झूठ है।


Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */