Chocolate Day Video for Whatsapp 2019 | हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है। इस दिन एक दूसरे को चॉकलेट देकर चॉकलेट डे विश किया जाता है। 14 फरवरी को होता है वेलेंटाइन डे (Valentine Day) और इससे एक हफ्ते पहले 7 फरवरी को रोज़ डे होता है। हर दिन कोई खास डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) में तीसरा दिन होता हैं चॉकलेट डे। चॉकलेट से जुड़ी खास बात ये है कि चॉकलेट बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की फेवरेट होती है। लिहाज़ा इस दिन सभी को चाहे छोटे हो या बड़े चॉकलेट गिफ्ट की जाती है।अधिक Chocolate Day Whatsapp Video Gallery के लिए क्लिक करेंवही इस दिन की खास विश भी लोग एक दूसरे को भेजते हैं। सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर ये चॉकलेट डे की विश दी जाती है। अगर आप भी अपनों को चॉकलेट डे विश करना चाहते हैं तो चॉकलेट डे कोट्स (Chocolate Day Quotes) के साथ साथ चॉकलेट डे इमेज (Chocolate Day Image) भी भेज सकते हैं। वही इमेज और कोट्स के अलावा आप चॉकलेट डे वीडियो (Chocolate Day Video) भी शेयर कर अपनी विश पहुंचा सकते हैं। खास बात ये है कि इन वीडियो को आप अपना चॉकलेट डे व्हाट्सएप स्टेटस (Chocolate Day Whatsapp Status) भी बना सकते हैं। ये वीडियो बेहद सुंदर और शानदार होती हैं जिनमें हैप्पी चॉकलेट डे विश होती है।आपको बता दें कि वेलेंटाइन वीक में सातों दिन अलग-अलग डे सेलिब्रेट किए जाते हैं। इनमें पहले दिन रोज़ डे, दूसरे दिन प्रपोज़ डे, तीसरे दिन चॉकलेट डे, चौथे दिन टेडी डे, पांचवे दिन प्रॉमिस डे, छठें दिन हग डे, सातवें दिन किस डे। वही 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है।Chocolate Images और Quotes के लिए क्लिक करें
Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 12:12 UTC