कृषि में नवाचारों को किसानों तक आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर तथा धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. कृषि में मृदा प्रबंधन, गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धि, पौध संरक्षण, फसल उत्पादन में बेहतर वृद्धि व कृषि में नवाचारों को किसानों तक आसानी से पहुंचाने के उद्देश्य से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर तथा धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने शनिवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए. प्रकाश सिंह शेखावत ने बताया कि इस एमओयू से कृषि अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों को गति मिलेगी. अजीत सिंह तोमर, अध्यक्ष, अनुसंधान एवं विकास, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस एमओयू के बाद धानुका ग्रुप विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से कृषि अनुसंधान व विकास गतिविधियों को किसानों तक ले जाएगा. सचान ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा इस एमओयू को किसानों के लिए लाभप्रद बताया.
Source: Dainik Jagran December 20, 2023 11:27 UTC