घरेलू मार्गों पर हैदराबाद से जोड़े जाएंगे नए शहरMoneybhaskar.com Jul 18,2019 05:35:04 PM ISTनई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने 13 अंतरराष्ट्रीय और 16 घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है जिसमें दिल्ली-अबुधाबी और मुंबई-मस्कट मार्ग भी शामिल है। कंपनी ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेसवार्ता में इसकी घोषणा की।दिल्ली-अबुधाबी उड़ान 29 सेगोएयर 29 जुलाई से दिल्ली-अबुधाबी मार्ग पर उड़ान शुरू करेगी। दिल्ली से अबुधाबी का किराया 7,098 रुपए और वापसी का किराया 8,397 रुपए रखा गया है। मुंबई-अबुधाबी और मुंबई-मस्कट मार्ग पर भी सेवा 19 जुलाई से शुरू की जा रही है। मुंबई से अबुधाबी का किराया 6,599 रुपए और वापसी का 7,597 रुपए तथा मुंबई से मस्कट का किराया 7,100 रुपए और वापसी का किराया 8,597 रुपए रखा गया है। मुंबई-बैंकॉक मार्ग पर 01 अगस्त से उड़ान शुरू की जाएगी।विस्तार योजना पर आक्रामकता से हो रहा कामगोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि कंपनी आक्रमक विस्तार योजना पर काम कर रही है और इसी रणनीति के तहत नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। हमने अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के एक साल के भीतर सात गंतव्यों के लिए उड़ानों की घोषणा की है। इनके अलावा कन्नूर-दुबई और दिल्ली-बैंकॉक मार्गों पर भी 25 जुलाई से सेवा शुरू की जाएगी। इन मार्गों पर शुरुआती किराया 8,599 रुपए तक रखा गया है। कंपनी ने 07 अगस्त से हैदराबाद से कोचीन, चेन्नई और जयपुर के लिए नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही 14 अगस्त से हैदराबाद से बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना के लिए वह उड़ानें शुरू करेगी।एयरक्राफ्ट बेड़े का भी होगा विस्तारकार्यक्रम में गो एयर के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी अपने नेटवर्क को मजबूत करते हुए नए रूट्स को जोड़ रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने एयरक्राफ्ट बेड़े का भी विस्तार कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को गोएयर ने अपने 51वें एयरक्राफ्ट की डिलीवरी प्राप्त की। कंपनी की योजना अपने बेड़े में हर महीने कम से कम एक एयरक्राफ्ट जोड़ने की है। इससे कंपनी की उड़ानों की संख्या भी बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उसके साथ जुड़ेंगे। कंपनी अभी तक 73.3 मिलियन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा चुकी है और अगले दो सालों में इस संख्या को 100 मिलियन के जादुई आंकड़े तक पहुंचाना है।
Source: Dainik Bhaskar July 18, 2019 10:41 UTC