खास बातें कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए प्रज्ञा ठाकुर पर साधा निशाना कहा- दल, नेता, विचार के बंधकों के अलावा हर भारतीय सोचे '1000 साल की गुलामी के बाद बलिदानों से मिली आजादी'देश में अपनी कविताओं से लोकप्रिय हुए कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने ट्विटर पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. साध्वी ने कहा था, 'नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, हैं और रहेंगे. साध्वी के इस बयान पर सियासी गलियारों में हलचल मच गया था और विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा था. हालांकि नाथूराम गोडसे वाले बयान पर बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर से सहमत नहीं है. VIDEO: प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को बताया देशभक्त
Source: NDTV May 17, 2019 08:37 UTC