प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को प्रयागराज पहुंचे हैं, जहां वह तकरीबन 4048 करोड़ रुपये की 366 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि ये सभी परियोजनाएं पर काम कुंभ मेला 2019 को ध्यान में रखकर ही हो रहा है. सरकारी विज्ञापनों की मानें तो कुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा और प्रयागराज के विकास के लिए पीएम मोदी आज 4048 करोड़ रुपये की 366 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कुंभ मेलों को लेकर क्या तैयारियां हो रही हैं और किन-किन मदों में इन पैसों का खर्च होना और कुंभ मेले में इस बार क्या खास होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि कुंभ मेले की तैयारियों को देखने के लिए शनिवार सुबह विशेष उड़ान से मिशनों के प्रमुख प्रयागराज के लिए रवाना हुए.
Source: NDTV December 16, 2018 06:21 UTC