किसानों को आसानी से मिल रहा यूरिया खाद, जानिए DAP की क्यों हो रही किल्लत - News Summed Up

किसानों को आसानी से मिल रहा यूरिया खाद, जानिए DAP की क्यों हो रही किल्लत


इन दिनों उर्वरक की काफी किल्लत चल रही है, जिससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि खरीफ के सापेक्ष रबी का उत्पाद एक तिहाई ही होता है. तय कोटे से कम उर्वरक की आपूर्तिइसके साथ ही रबी के लिए तय कोटे से कम उर्वरक की आपूर्ति की गई है. कृषि विभाग का कहना है कि नवंबर के अंत तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. वैसे यूरिया की सप्लाई को लेकर इफको, मैट्रिक्स और एनफएल जैसी कंपनियों की सप्लाई सही है.


Source: Dainik Jagran November 13, 2021 08:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...