एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया हनुमंतिया रावजी निवासी धर्मेंद्र पिता मदनलाल गायरी, रुपपुरा निवासी मुकेश उर्फ तखतसिंह पिता वैद्यराम जाट, आंकली निवासी भारतसिंह पिता गोविंदसिंह सौंधिया, मंदसौर के नारायणगढ़ थाने के रीछा निवासी लालूराम पिता रामलाल गायरी व बघाना थाने के विक्रमसिंह पिता लालसिंह सौंधिया पर सफेमा में कार्रवाई की गई है। संबंधितों की प्रॉपर्टी सीज करने के संबंध में नोटिस जारी कर तामील करने को भेजा है। इसके लिए 5 अक्टूबर तक की अवधि निर्धारित की है।एसपी विद्यार्थी ने बताया मुंबई हेडक्वार्टर ने नीमच पुलिस की डिटेल पर केस अप्रूव किया। इसके बाद तस्करों को नोटिस जारी कर दिए। इसी के तहत दूसरी लिस्ट भी तैयार हो रही है जिसका भी जल्द खुलासा किया जाएगा। खेरमालिया के विक्रमसिंह, आंकली के भारतसिंह, रीछा के लालूराम, रुपपुरा के मुकेश जाट और हनुमंतिया रावजी निवासी धर्मेंद्र गायरी जैसे तस्करों के आलीशान ढाबे, बंगले व अन्य संपत्ति सफेमा में जब्त होगी। तस्करों ने पत्नी, भाई, बेटे-बहू जैसे रिश्तेदारों के नाम से आलीशान बंगले, ढाबे, दुकान बनाए।नीमच पुलिस ने सफेमा (स्मगलर एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स) एक्ट 1976 के तहत नरिमन पाइंट मुंबई हेडक्वार्टर में आरोपियों की अपराध में संलिप्तता से जुड़े मामले भेजे थे। इनसे 6 करोड़ 22 लाख 43 हजार रुपए की संपत्ति सीज होगी। नीमच कैंट, नीमच सिटी, जीरन, जावद व मनासा द्वारा तस्करों के खिलाफ सफेमा मामले में डिटेल एकत्र की गई थी। इसके बाद नरिमन पाइंट मुंबई द्वारा फिजिंग प्रकरण स्वीकार कर नोटिस जारी किए गए।पैतृक संपत्ति नहीं, सभी ने 6 साल में कमाईएसपी ने कहा - जिन 5 तस्करों पर पुलिस कार्रवाई करेगी उनमें किसी भी पैतृक संपत्ति नहीं है। सभी ने 6 साल में मादक पदार्थ तस्करी से कमाए रुपए से यह संपत्ति बनाई है। मुंबई सफेमा के अधिकारियों को डिटेल भेजा था। उनके द्वारा चाहे डिटेल पर भी इनक्वायरी पूरी की। जिस पर केस अप्रूव कर संबंधितों को भारत सरकार की ओर से नोटिस दिए गए हैं। संपत्ति कुर्क की जाएगी। संबंधितों पर एनडीपीएस एक्ट में विभिन्न मामले हैं, अपराधों में संलिप्तता भी रही है। आरोपियों में विक्रमसिंह फरार है, जिस पर सफेमा के तहत दोबारा से कार्रवाई होगी।धर्मेंद्र पिता मदनलाल गायरी - ग्राम हनुमंतिया रावजी निवासीकेस - सिटी थाने में 71 किलो अफीम, 6 किलो 200 ग्राम अफीम व कैंट थाने में 35 किलो 200 ग्राम अफीम तस्करी का केस दर्ज है।संपत्ति आंकलन -1 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए की संपत्ति जब्त होगी।ब्यौरा : धर्मेंद्र का ग्राम हनुमंतिया रावजी में 0.15 हेक्टेयर में आलीशान बंगला, सावन में स्वयं के नाम 0.535 हेक्टेयर भूमि, स्कीम नंबर 3 बी में पिता मदन के नाम से बंगला, स्वयं के नाम बाइक, भाई के नाम कार, स्वयं के नाम से ट्रैक्टर है।मुकेश उर्फ तख्तसिंह पिता वैद्यराम जाट ग्राम रुपपुरा थाना जावदकेस कैंट थाने में 35 किलो 200 ग्राम अफीम, 1 किलो अफीम, जावद थान में 40 क्विंटल डोडाचूरा।संपत्ति आंकलन - 1 करोड़ 55 लाख 2 हजार 200 रुपएब्यौरा - रुपपुरा में स्वयं के नाम से 5.648 हेक्टेयर भूमि, पत्नी संतोष के नाम से 0.418 हेक्टेयर भूमि, स्वयं का बंगला, मोरवन में पुत्र के नाम से दुकान, बहू के नाम से दुकान व स्वयं के नाम से मारूति ब्रेजा कार है।भारतसिंह पिता गोविंदसिंह सौंधिया- आंकली थाना जीरनकेस थाना छोटी सादड़ी (राज.) में 5 क्विंटल 20 किलो डोडाचूरा, जीरन में 29 किलो डोडाचूरा, 22 वाहनों के केस में भी आरोपी।आंकलन संपत्ति - 1 करोड़ 5 लाख 93 हजार 973 रुपए।ब्यौरा - आंकली में खुद के नाम 3.15 हेक्टेयर, कोटड़ी इस्तमुरार में 1.62 हेक्टेयर भूमि व आलीशान मकान।लालूराम पिता रामलाल गायरी - रीछा थाना नारायणगढ़ मंदसौरकेस थाना मनासा में 30 किलोग्राम अफीम का मामला।आंकलन संपत्ति - 93 लाख 50 हजार रुपएब्यौरा - रीछा में स्वयं के नाम से 2.360 हेक्टेयर भूमि, आलीशान मकान, ट्रैक्टर, कार, पत्नी के नाम 1.230 हेक्टेयर, भाई के नाम 1.010 हेक्टयेर जमीन, पुत्र के नाम बाइक।विक्रम पिता लालसिंह सौंधिया राजपूत खेरमालिया थाना बघानाकेस थाना जावद में 260 किलोग्राम डोडाचूरा, 380 किलो डोडाचूरा मामले में फरार है।आंकलन संपत्ति - 1 करोड़ 50 लाख रुपएब्यौरा - पत्नी के नाम फोरलेन पर आलीशान ढाबा, पिता के नाम खेरमालिया में बंगला। तस्कर पर इनाम घोषित है।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 05:37 UTC