कार्रवाई / बिजली कंपनी ने चोरी के 112 मामले पकड़े, वसूला 17 लाख का जुर्माना - News Summed Up

कार्रवाई / बिजली कंपनी ने चोरी के 112 मामले पकड़े, वसूला 17 लाख का जुर्माना


दैनिक भास्कर Jun 12, 2020, 05:29 AM ISTबीकानेर. शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए पिछले महीने शुरू हुए बीकेईएसएल के सतर्कता अभियान के तहत अब तक बिजली चोरी के 112 मामले पकड़े गए है। बीकेईएसएल के सीईओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर में कई इलाकों में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आने पर कंपनी ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया।अभियान के तहत 18 मई से 10 जून तक 30 क्षेत्रों में 112 चोरी के मामले पकड़े जा चुके हैं। इन मामलों में करीब 17 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यही नहीं शहर में बिजली के उतार चढाव का मुख्य कारण भी बिजली चोरी ही है।भट्टाचार्य ने बताया कि सतर्कता दलों ने सोनारो की बगीची, राजीव नगर, नायको का मौहल्ला, रानीसर बास, करमीसर नत्थुसर गेट, भुटो का बास, भगवानपुरा बस्ती, नीम गेट के पास, चौधरी कॉलोनी, गुर्जरों का मौहल्ला, गरसीसाई, चौखुटी बीकानेर, बीस्सों का चौक, हरिजन सुनारों की बगीची, सुनारो की बगीची. पठानों का मौहल्ला, भुट्टो का बास, मेहरो का बास, सर्वोदय बस्ती, गुर्जरों का मौहल्ला, नत्थुसर बास, उदयपुर, में कॉलोनी, रिदमसर पुरोहितान, उदयरामसर, छोटा रानीसर बास. ओदो का बास, मुक्ता प्रसाद नगर व सागर गांव में छापे डालकर चोरी के मामले पकड़े है।इनमें अधिकांश मामले बिजली के तारों पर आकडे डालने, मीटर से छेड़छाड़ व सर्विस केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी के हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 23:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */