कार्रवाई: रिश्वत केस में पकड़े गए एसआई को विजिलेंस टीम ने एक दिन की रिमांड पर लिया - News Summed Up

कार्रवाई: रिश्वत केस में पकड़े गए एसआई को विजिलेंस टीम ने एक दिन की रिमांड पर लिया


Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonNuhSI Caught In Bribery Case Took One Day Remand By Vigilance TeamAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकार्रवाई: रिश्वत केस में पकड़े गए एसआई को विजिलेंस टीम ने एक दिन की रिमांड पर लियानूंह 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोविजिलेंस द्वारा पकड़े गए तावडू थाना के एसआई महेंद्र सिंह को विजिलेंस टीम ने नूंह सीएचसी में कोरोना की जांच कराकर एक दिन की रिमांड पर लिया। गुड़गांव विजिलेंस के सब इंस्पेक्टर रामानंद रावत ने बताया कि उक्त रिश्वतखोर आरोपी पुलिसकर्मी को शनिवार को उसके घर से 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ फरीदाबाद स्थित मकान से दबोचा था।आरोपी ने तावडू में रिश्वत लेने के बाद सीधा एक पिकअप में बैठकर घर के लिए रवाना हुआ। विजिलेंस ने आरोपी का पीछा करते आरोपी के घर पहुंच गई। शिकायतकर्ता मोहम्मद अरशद निवासी भडांगपुर थाना तावडू ने बीते 18 नवंबर को लेनदेन के संबंध में एक शिकायत सीएम विंडो पर दी। इस संबंध में उक्त आरोपी महेंद्र सिंह ने उसे थाने में बुलाया और डराया कि इसमें तू ही कबूतरबाजी में अंदर जाएगा और मदद करने की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की लेकिन बाद में 20 हजार में सौदा तय हुआ। जिसके बाद गत 4 दिसंबर को पीड़ित को आरोपी एसआई ने तावडू रोड पर बाईपास पर उसे बुलाया, पीड़ित ने इसकी सूचना राज्य चौकसी ब्यूरो गुड़गांव में दी।इसके बाद निरीक्षक रामानंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि तावडू बाईपास पर उन्होंने आरोपी एसआई महेंद्र को 20 हजार नगद दे दिए। लेकिन उन्हें राज्य चौकसी ब्यूरो टीम की भनक लग गई और वह मौके से भाग गया और राज्य चौकसी ब्यूरो गुड़गांव ने आरोपी एसआई महेंद्र सिंह के खिलाफ 20 हजार की रिश्वत लेने का मुकदमा दर्ज कर लिया।


Source: Dainik Bhaskar December 07, 2020 00:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */