काम की खबर: दैनिक भास्कर वर्चुअल प्रॉपर्टी एक्सपो में घर बैठे खरीदे अपनी पंसद का मकान - News Summed Up

काम की खबर: दैनिक भास्कर वर्चुअल प्रॉपर्टी एक्सपो में घर बैठे खरीदे अपनी पंसद का मकान


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurBuy Your Favorite House Sitting At Home In Dainik Bhaskar Virtual Property Expoकाम की खबर: दैनिक भास्कर वर्चुअल प्रॉपर्टी एक्सपो में घर बैठे खरीदे अपनी पंसद का मकानजयपुर 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकदैनिक भास्कर द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रॉपर्टी एक्सपो लोगों के घर का सपना साकार कर रहा है। 16 अगस्त तक चलने वाले इस एक्सपो में लोग ऑनलाइन घर खरीदने के साथ नामी बिल्डरों के प्रोजेक्ट देख सकते हैं। उधर, ग्राहकों का कहना है कि वर्चुअल प्रॉपर्टी एक्सपो का अनुभव अच्छा रहा। इसमें समय की पाबंदी नहीं है।बिल्डर्स से व्हाट्सएप चैट या कॉलिंग कर प्रोजेक्ट की कीमत और लोकेशन की जानकारी ले सकते हैं। एक्सपो में नामी बिल्डर्स के 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स में अफोर्डेबल फ्लैट, अपार्टमेंट, प्लॉट और कमर्शियल प्रॉपटी उपलब्ध है। एक्सपों में किसी भी शहर और स्टेट से डिजिटली हिस्सा लिया जा सकता हैं। प्रॉपर्टी की बुकिंग कराने पर बिल्डर ढेरों ऑफर दे रहे है।एक्सपो का स्पांसर राजस्थान अफोर्डेबल हाउसिंग डवलपर एसोसिएशन (राहड़ा) और डिजिटल पार्टनर वेबिनार वाल है। एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए db.webinarwall.com पर जाए या रजिस्ट्रेशन लिंक मैसेज द्वारा प्राप्त करने के लिए 8239978601 पर मिस कॉल दे। तकनीकी सहायता के लिए 9928745952 पर संपर्क करें। एक्सपो के प्रॉपर्टी पार्टनरों में एकेजी अफोर्डेबल हाउसिंग, आर्यन लैंडमार्क, आशियाना ग्रुप, चोपड़ा आवास विकास, केड़िया होम्स, जनक नंदिनी इंफ्रा, महिमा ग्रुप, केडिया बिल्डर्स, मंगलम बिल्डर्स, नंदन ग्रुप, ओके प्लस ग्रुप, टीम आरआरसी, शिवज्ञान ग्रुप, यूनिक ड्रीम बिल्डर्स, सेफ इंफ्रा, गणेशम बिल्डर्स, आर टेक ग्रुप शामिल है।प्रॉपर्टी पार्टनर बोले, कोरोना के मौजूदा दौर में बेहतरीन प्रयास^वर्चुअल प्रॉपर्टी एक्सपो से घर बैठे ही प्रोजेक्ट की जानकारी ली जा सकती है। कोविड के चलते यह बहुत उपयोगी है। - राजेश यादव, एमडी, आर टेक ग्रुप^एक प्लेटफार्म पर अनेकों विकल्प होने से प्रॉपर्टी का चुनाव सुविधाजनक है। समय की पाबंदी भी नहीं है। -रविंद्र ठक्कर, निदेशक, यूडीबी ग्रुप^ग्राहक जरूरत के हिसाब से प्रॉपर्टी का चुनाव कर सकते है। रेडी-टू-शिफ्ट प्रोजेक्ट ग्राहक के लिए उपयोगी है। -उमंग सवालका, निदेशक, शिवज्ञान ग्रुप^एक्सपो उन ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर है, जो प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते है। लेकिन कोरोना के कारण घर से निकल नहीं पा रहे हैं। -निखिल मदान, निदेशक, महिमा ग्रुप^एक्सपो वर्चुअल होने के बावजूद साइट विजिट की जा सकती है। विला और प्लॉटिंग प्रोजेक्ट के विकल्प है। - एस.आर चोपड़ा, चेयरमैन, चोपड़ा आवास विकास एलएलपी^घर खरीदने का सपना साकार हो रहा है। बिल्डर के लिए ग्राहक से जुड़ना आसान हो गया है। -सचिन गर्ग, निदेशक, माई ड्रीम फ्लैट एलएलपी^हर बजट में प्रॉपर्टी के विकल्प होने से ग्राहकों को चुनाव में आसानी हो रही है। बिल्डर्स-ग्राहक पूर्णतया सुरक्षित है। -अनिल कुच्छल, निदेशक, एकेजी अफोर्डेबल हाउसिंग^सीधे बिल्डर्स से व्हाट्सएप चैट या कॉलिंग की जा सकती है। जिससे कनेक्टिविटी अधिक हो जाती है। - रामचंद्र यादव, एमडी, आर्यन लैंडमार्क^यह आयोजन सराहनीय है। ग्राहक और बिल्डर्स दोनों के लिए लाभदायी होगा। -संजीव रावत, वीपी, आशियाना ग्रुप^फेस्टिवल सीजन में इस तरह के वर्चुअल एक्सपो सुविधाजनक साबित होंगे। - नितिन केडिया, निदेशक, केडिया होम्स^वर्चुअल एक्सपो में ग्राहक किसी भी शहर या स्टेट से डिजिटली हिस्सा ले सकते है। - अजय मोदी, निदेशक, ओके प्लस ग्रुप^एक्सपो कॉमर्शियल प्रॉपटी खरीदने के लिए अच्छा प्लेटफार्म है। - विकास अग्रवाल, निदेशक, सेफ इंफ्रा प्रोजेक्ट^प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को जरूर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि इससे समय की बचत होगी। - सौरभ केडिया, निदेशक, केडिया बिल्डर्स^वर्चुअल एक्सपो में सारे विकल्प उपलब्ध होने से पूरी जानकारी मिल जाती है। -विपुल गिलारा, निदेशक, जनक नंदनी इंफ्रा


Source: Dainik Bhaskar August 14, 2020 23:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */