बताया जा रहा है कि पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिनमें से ट्रेन के 4 कोच तो पूरी तरह से पलट गए हैं. कानपुर के रूमा में हुए इस ट्रेन हादसे को लेकर कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. ट्रेन के बेपटरी होने के बाद इलाहाबाद-कानपुर रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. इस टीम में 45 लोग हैं, जो राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं. पटना हेल्पलाइन नंबर: BSNL- 06122202290, 06122202291, 06122202292दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन हेल्पलाइन नंबर: 027-73678 and BSNL no 05412 -253232.
Source: NDTV April 20, 2019 01:23 UTC