कानपुर की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:नमस्कार, कानपुर में आज (शनिवार) की बड़ी खबर समाधान दिवस के दौरान डीएम के सामने पेट्रोल डालने की रही। एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की।. कांग्रेस के एक नेता 25 हजार रुपए के लालच में ठग लिए गए। कानपुर में दिन का पारा गिरने से गलन बढ़ गई। अगले दो दिन का मौसम ऐसा ही रहेगा। मधुमक्खियों ने दिल्ली जोन वाली फ्लाइट रोक ली। रनवे से लेकर विमान के अंदर तक रहा कब्जा।ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।
Source: NDTV December 20, 2025 12:37 UTC