Hindi NewsLocalUttar pradeshFatehpurKoraiMission Shakti Phase 5.0 Campaign, Latest Fatehpur News, Fatehpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarमिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान: फतेहपुर में महिलाओं-बालिकाओं को किया गया जागरूकअजय कुमार श्रीवास्तव | कोराई (फतेहपुर सदर), फतेहपुर 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकमिशन शक्ति।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे "मिशन शक्ति फेज-5.0" अभियान के तहत फतेहपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर 20 दिसंबर 2025 को यह अभियान चलाया गया।जनपद के सभी थानों की एंटी रोमियो टीमों ने प्रमुख बाजारों, कस्बों, चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए।टीमों ने शासन और पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना और महिला शक्ति केंद्र योजना प्रमुख हैं।इसके अतिरिक्त, वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन 102, एम्बुलेंस सेवा 108, महिला हेल्प लाइन 181 और साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 जैसे विभिन्न सहायता हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया। जागरूकता के लिए पंपलेट भी बांटे गए।
Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 12:37 UTC