यहां एमडी का मतलब "मेथिलीन डाइऑक्सी मेथामफेटामाइन" माना जा रहा है, जो एक ड्रग्स है। ड्रग एंगल की एंट्री के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने भी रिया समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जल्दी ही उनसे पूछताछ भी हो सकती है।रिया-गौरव की चैट में और क्या-क्या बात हुईं? यहां पढ़ें...कोरोना वैक्सीन ट्रायल: पुणे में 5 लोगों को वैक्सीन का डोज दियाब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजैनेका कोरोना की एक वैक्सीन बना रही हैं, जिसका नाम है AZD1222। भारत में इस वैक्सीन को 'कोविशील्ड' के नाम से लॉन्च होगी। बुधवार को इस वैक्सीन का दूसरे फेज का ट्रायल भी शुरू हो गया है। पुणे में 5 लोगों को ये वैक्सीन दी गई है। जिन 5 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है, उन्हें अगले दो महीने तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। भारत में इस वैक्सीन का प्रोडक्शन सीरम इंस्टीट्यू़ट ऑफ इंडिया कर रही है। अभी तक ये वैक्सीन सेफ ही साबित हुई है।ट्रायल सफल रहा तो वैक्सीन कब तक आएगी? यहां पढ़ें...64 साल के दाऊद की 37 साल की गर्लफ्रेंड, इमरान खान की भी करीबीकुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कराची में होने की बात कबूली थी। अब दाऊद की नई गर्लफ्रेंड का नाम भी सामने आया है। पता चला है कि 64 साल के दाऊद का अफेयर 37 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात से चल रहा है।पता तो ये भी चला है कि मेहविश सिर्फ दाऊद ही नहीं, बल्कि कई क्रिकेटर्स और यहां तक कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भी करीबी हैं। पिछले साल ही मेहविश को पाकिस्तान के नागरिक पुरस्कारों में से एक तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया था।दाऊद से संबंधों पर क्या बोलीं मेहविश हयात? यहां पढ़ें...आज का इतिहासआज ही के दिन 1985 में नाइजीरिया में मेजर जनरल मोहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलट हो गया था। उनकी जगह जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नए शासक बने थे। 27 अगस्त 1999 को सोनाली बनर्जी भारत की पहली महिला मरीन इंजीनियर बनी थीं। जिस समय सोनाली मरीन इंजीनियर बनी थीं, तब उनकी उम्र मात्र 22 साल थी। सन् 1604 में आज ही के दिन सिखों के लिए सबसे ज्यादा श्रद्धेय अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई थी। आज ही के दिन 150 साल पहले 1870 में देश के पहले मजदूर संगठन श्रमजीवी संघ की स्थापना हुई थी।आखिर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के कुछ शब्द, जो उन्होंने छात्रों के लिए कहे थे...
Source: Dainik Bhaskar August 27, 2020 00:28 UTC