हाल ही में अकाली दल से कांग्रेस में आए शेर सिंह गुबाया फिरोजपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. फिरोजपुर से शेर सिंह गुबाया को उम्मीदवार बनाया गया है.शेर सिंह गुबाया फिरोजपुर के मौजूदा सांसद हैं जो अकाली दल से कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए हैं. बठिंडा से अमरिंदर सिंह राजा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. कांग्रेस ने अब पंजाब की सभी 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 409 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.
Source: NDTV April 20, 2019 18:22 UTC