गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने जनसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए एक कविता पढ़ी. नामांकन पत्र भरने के दौरान सिंधिया के साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी थीं. उन्होंने कहा कि तब मैंने संकल्प लिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर छह माह में ही शिवपुरी की जनता को पानी पिलाएंगे और मैंने यह काम चार माह में ही पूरा कर दिया. इस सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है और पिछले 30 साल से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है.
Source: NDTV April 20, 2019 18:11 UTC