कांग्रेस के कम से कम 15 एमएलए के विधायकी छोड़ने पर अल्पमत में आ सकती है राजस्थान सरकार - Dainik Bhaskar - News Summed Up

कांग्रेस के कम से कम 15 एमएलए के विधायकी छोड़ने पर अल्पमत में आ सकती है राजस्थान सरकार - Dainik Bhaskar


पायलट समर्थक 24 विधायकों ने पार्टी छोड़ी तो भी भाजपा को 14 अन्य विधायकों की जरूरत होगीफिलहाल कांग्रेस के 107 विधायक हैं, इनके अलावा गहलोत को 13 निर्दलीय और एक आरएलडी विधायक का समर्थन हैदैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 04:53 PM ISTजयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि सचिन पायलट खेमे के 24 कांग्रेसी विधायक मानेसर और गुड़गांव के होटलों में ठहरे हैं। इनके फोन भी बंद बताए जा रहे हैं। पायलट भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। माना जा रहा है कि गहलोत से नाराज चल रहे पायलट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। सुलह का रास्ता नहीं निकला तो पायलट गहलोत सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।अगर मध्य प्रदेश की कहानी राजस्थान में भी दोहराई जाती है और पायलट समर्थक विधायक विधायकी छोड़ देते हैं तो गहलोत सरकार अल्पमत में आ जाएगी। आइए जानते हैं फिलहाल विधानसभा का क्या गणित है। किन स्थितियों में गहलोत सरकार संकट में आ सकती है।राजस्थान के सियासी हलचल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें ...1. / पायलट के साथ 15 विधायक, क्या राजस्थान में भी दोहराई जा सकती है मध्य प्रदेश की कहानी? राजस्थान सरकार सोशल मीडिया पर ट्रोल / एक यूजर ने लिखा- क्या सचिन पायलट अगले सिंधिया होंगे, दूसरा बोला- आत्मनिर्भर बनिए गहलोतजी! राजस्थान के सियासी घमासान पर ग्राउंड रिपोर्ट / मंत्री-विधायकों का मुख्यमंत्री आवास पर आना जारी; एसओजी के नोटिस पर सीएम बोले- यह सामान्य प्रक्रिया, अन्यथा न लें


Source: Dainik Bhaskar July 12, 2020 08:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...