कश्मीर / शहीद पुलिसकर्मी के परिवार का महबूबा से सवाल- आप आंतकियों के घर जा सकती हैं, तो हमारे यहां क्यों नहीं? - News Summed Up

कश्मीर / शहीद पुलिसकर्मी के परिवार का महबूबा से सवाल- आप आंतकियों के घर जा सकती हैं, तो हमारे यहां क्यों नहीं?


मुख्यमंत्री महबूबा ने बीते गुरुवार शोपियां में आतंकी के परिजनों से मुलाकात की थीविशेष पुलिस अफसर मोहम्मद याकूब शाह की बकरीद के दिन आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थीशहीद याकूब के भाई ने कहा- महबूबा को हमारी परिस्थियों को समझना चाहिएDainik Bhaskar Jan 07, 2019, 08:37 PM ISTपुलवामा. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गए आतंकियों के परिजनों से मुलाकात पर शहीद पुलिस जवान के परिवार ने नाराजगी जाहिर की। आंतकी हमले में मारे गए पुलिसकर्मी मोहम्मद याकूब के भाई ने कहा- महबूबा मुफ्ती अगर आतंकियों के परिजनों से मुलाकात कर सकती हैं तो हमसे क्यों नहीं? उन्हें हमारी परिस्थितियों को समझना चाहिए। वे ऐसा सिर्फ वोट पाने के लिए कर रहीं हैं। आतंकियों ने विशेष पुलिस अफसर मोहम्मद याकूब शाह की बकरीद के दिन पुलवामा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी थी।मुफ्ती ने हाल ही में शोपियां में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी के परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने पुलिस पर आतंकी के परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अगर हम आतंकियों के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो उनके परिवार वालों को तंग नहीं किया जाना चाहिए।हिजबुल ने महबूबा की आलोचना कीआतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के स्थानीय कमांडर रियाज नाइकू ने भी महबूबा के इस कदम की आलोचना की थी। उसने कहा था, "महबूबा ने नया ड्रामा शुरू किया है। वे आतंकियों के परिजनों से मिलकर संवेदना जाहिर कर रही हैं। वे कह रही हैं कि पुलिस को कहीं से उन्हें नुकसान पहुंचाने के निर्देश मिल रहे हैं। लेकिन जब वे सत्ता में थी, तब भी आतंकियों के परिजनों को सताया जा रहा था। तब पुलिस को कौन निर्देश दे रहा था?"


Source: Dainik Bhaskar January 07, 2019 14:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */