minimum amount for mutual fund: what is the minimum amount required to invest in mutual funds - बस इतनी न्यूनतम राशि का भी आप म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश - News Summed Up

minimum amount for mutual fund: what is the minimum amount required to invest in mutual funds - बस इतनी न्यूनतम राशि का भी आप म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश


में निवेश करने के दौरान निवेशकों के मन में सवाल होता है कि न्यूनतम कितना अमाउंट निवेश किया जा सकता है। साथ ही यह भी सवाल होता है कि आखिर म्यूचुअल फंड कंपनियां कार्य किस तरह से करती हैं।दरअसल, म्यूचुअल फंड कंपनियां निवेशकों से पैसे जुटाती हैं। इसके बाद इस पैसे को वे शेयरों में निवेश करती हैं। इसके बदले वे निवेशकों से चार्ज भी लेती हैं, जो लोग शेयर बाजार में निवेश के बारे में बहुत नहीं जानते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड निवेश का अच्छा विकल्प है। निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्य के हिसाब से म्यूचुअल फंड की स्कीम को चुन सकते हैं।म्यूचुअल फंड में यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 500 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ भी निवेशक इसे शुरू कर सकते हैं। भारत में 500 रुपये से म्युचुअल फंड शुरू करने के लिए ऐक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड एक अच्छा विकल्प है। यह ईएलएसएस यान टैक्स सेविंग कैटिगरी का म्यूचुअल फंड है। इसमें लो रिस्क लेवल और हाई रिटर्न मिलता है।इसके अलावा आईसीआईसीआई (ICICI) प्रुडेंशल वैल्यू डिस्कवरी फंड में भी 500 रुपये के निवेश से शुरुआत की जा सकती है। अपने हाई रिटर्न स्केल के चलते यह म्यूचुअल फंड नए निवेशकों और निवेश सलाहकारों में काफी फेमस है।


Source: Navbharat Times January 07, 2019 14:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */