कश्मीर / चुनाव अधिकारी को हार्टअटैक आया, सीआरपीएफ जवान ने डॉक्टर से मिले निर्देशों से बचाई जान - News Summed Up

कश्मीर / चुनाव अधिकारी को हार्टअटैक आया, सीआरपीएफ जवान ने डॉक्टर से मिले निर्देशों से बचाई जान


Dainik Bhaskar Apr 20, 2019, 03:48 PM ISTलोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एहसान-उल-हक की ड्यूटी बचपोरा में लगी थीअधिकारी को हार्टअटैक आने पर जवान ने अपनी टीम के डॉक्टर को फोन लगायाश्रीनगर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में ड्यूटी के दौरान गुरुवार को एक बूथ पर चुनाव अधिकारी को हार्टअटैक आ गया। इस मुश्किल हालात में वहां तैनात सीआरपीएफ जवान ने सूझबूझ का परिचय दिया। उसने डॉक्टर से मिले निर्देशों की मदद से प्रथामिक उपचार देकर अधिकारी की जान बचाई।जानकारी के मुताबिक, एहसान-उल-हक की ड्यूटी बचपोरा के बूथ नंबर 13 पर लगी थी। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद रात 9 बजे उन्हें हार्टअटैक आया। इसके बाद जवान सुरिंदर कुमार ने तुरंत अपनी टीम के डॉक्टर सुनीम को फोन किया।जवान ने अधिकारी को 50 मिनट होश में रखाडॉक्टर ने मरीज की जान बचाने के लिए जवान को जरूरी निर्देश दिए। उससे एहसान को होश में रखने के लिए कहा ताकि बूथ तक एम्बुलेंस पहुंच सके। जवान ने करीब 50 मिनट तक तीन बार एहसान को मुंह से सांस देने की कोशिश की, 30 बार दिल को प्रेस किया।


Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 09:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */