अभिनेता रजनीकांत के बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ की उंगली पर लगा दी थी स्याही, अब चुनाव अधिकारी संकट में - News Summed Up

अभिनेता रजनीकांत के बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ की उंगली पर लगा दी थी स्याही, अब चुनाव अधिकारी संकट में


लोकसभा चुनाव के दौरान बृहस्पतिवार को फिल्म अभिनेता रजनीकांत के बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाने को लेकर एक मतदान केंद्र के अधिकारी संकट में पड़ सकते हैं. तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सत्यव्रत साहू ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि पहली प्राथमिकता बाएं हाथ की तर्जनी उंगली होनी चाहिए थी, लेकिन इसमें गलती हो गई होगी. मतदान के दौरान अभिनेता के दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही लगाए जाने से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह बात कही. सुपर स्टार रजनीकांत अगले विधानसभा चुनाव में शुरू करेंगे राजनीति की पारीसाहू ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि स्याही लगाने के लिए बाएं हाथ की तर्जनी उंगली को प्राथमिकता दी जानी चाहिए या इसके बाद वाली या उसके भी बाद वाली उंगली पर स्याही लगाई जाए. यदि ऐसा संभव नहीं हो तो दाएं हाथ की उंगली पर स्याही लगाई जा सकती है.


Source: NDTV April 20, 2019 09:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */