1 /6 इससे दूर हो सकती है आपकी सारी टेंशनअगर अथक परिश्रम और मेहनत के बाद भी आपको मनमुताबिक जॉब नहीं मिल रही है। या फिर करियर में आपको आए दिन कोई न कोई टेंशन झेलनी ही पड़ती है। व्यवसाय में हैं तो कभी साझेदारों के चलते प्रॉब्लम क्रिएट हो रही हो या फिर आपकी कोई बड़ी डील फाइनल होते-होते रह जाती हो। यानी कि नौकरी हो या व्यवसाय हर जगह आपको असफलता का ही सामना करना पड़ रहा हो। और आपकी लवलाइफ भी डिस्टर्ब हो तो ऐसे में आप फेंगशुई में बताए गये एक खास उपाय को अपना सकते हैं। यह आपकी लाइफ से सारी टेंशन और प्रॉब्लम पल भर में ही गायब कर देता है। आइए जानते हैं….
Source: Navbharat Times June 11, 2020 12:22 UTC