प्लांट के सेफ्टी वॉल्व में ब्लॉकेज की वजह से ब्लास्ट हुआहादसे के वक्त 7 मजदूर काम कर रहे थेDainik Bhaskar Dec 16, 2018, 03:46 PM ISTबागलकोट. कर्नाटक के इस जिले के मुधोल जिले के स्थित निरानी शुगर मिल के ट्रीटमेंट प्लांट में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार सुबह की है। ट्रीटमेंट प्लांट के सेफ्टी वॉल्व में ब्लॉकेज होने की वजह से बॉयलर फट गया।धमाके से पूरी इमारत ढहीपुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त प्लांट में 7 मजदूर काम कर रहे थे। धमाके से पूरी शुगर मिल की पूरी इमारत ढह गई। यह फैक्ट्री भाजपा विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री मुर्गेश निरानी की है।
Source: Dainik Bhaskar December 16, 2018 09:34 UTC