किसी को समझ नहीं आ रहा है कि किसी तांत्रिक के कहने पर कोई पत्नी की हत्या कैसे कर सकता है. उसके दो बच्चे थे और तीसरी बार वो प्रेग्नेंट हुई थी.पत्नी की हत्या के पीछे गोविंदराज नाम के शख्स का हाथ था, जो खुद को बाबा बताया करता था. Times Now की खबर के मुताबिक, 15 सितंबर को महिला की हत्या की गई और 18 सितंबर को पति ने पुलिस स्टेशन में झूठी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को डेड बॉडी के पास नीबू, चप्पलें और कई ऐसी चीजें दिखीं जिससे उन्हें शक हो गया कि महिला की हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र का हाथ है. शराबी पति से छुटकारा पाने के लिए महिला ने तांत्रिक के कहने पर पति को दिया जहरपुलिस ने जब पति से पूछताछ की और सवाल पूछे तो पता चला कि पति ने ही पत्नी की हत्या की है और तांत्रिक के कहने पर उसने ऐसा किया.
Source: NDTV September 26, 2018 09:11 UTC