करनाल में गहने व 1 लाख कैश चोरी: दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसे चोर; तीर्थ स्थल पर समागम में गया था परिवार - Gharaunda News - News Summed Up

करनाल में गहने व 1 लाख कैश चोरी: दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसे चोर; तीर्थ स्थल पर समागम में गया था परिवार - Gharaunda News


सीसीटीवी में कैद हुए चोर।करनाल जिले के बिलौना गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर को निशाना बनाया और 10 तोला सोने के गहनों और एक लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। परिवार के सभी सदस्य तीर्थ स्थल पर आयोजित समागम में गए हुए थे। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज. पीड़ित हरकीरत सिंह ने बताया कि अवतार सिंह चीमा का पूरा परिवार तीर्थस्थल पर दर्शन के लिए गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था। 23 नवंबर की दोपहर को दीवार फांद कर नकाबपोश चोर अंदर आए और ताला तोड़कर घर में घुस गए।घर में बिखरा पड़ा सामान दिखाते हुए पीड़ित।उन्होंने कहा कि चोरों ने हैंडल लॉक को किसी औजार से तोड़ा है। ड्राइंग रूम व बैड में चोरों ने बैड, अलमारी, संदूक व अन्य स्थानों को खंगाला और सोने चांदी के गहने चुरा लिए। पूरे घर में चोरों ने उत्पात मचाया। इतना ही नहीं मंदिर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा और उसके अंदर से भी पैसे चुरा लिए।सीसीटीवी में कैद हुए चोरपीड़ित ने बताया कि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। दरवाजा तोड़ने के बाद एक नकाबपोश चोर अंदर आता है और उसके पीछे दूसरा चोर एंट्री करता है। एक चोर ड्राइंग रूम में घुसता है और दूसरा घर के अंदर अन्य कमरों में चला जाता है। घटना के दाैरान चोर बाहर भी देखते हैं कि कोई आ तो नहीं रहा। चोरी के बाद दोनों चोर मौके से फरार हो गए।


Source: Dainik Bhaskar November 24, 2024 10:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...