तो आइए आद गेहूं की एक ऐसी ही किस्म की जानकारी देते हैं...करण वंदना किस्म (Karan Vandana Variety)गेहूं की करण वंदना किस्म को एक उन्नत किस्म माना जाता है, जिसको DBW 187 के नाम से भी जाना जाता है. करण वंदना किस्म की और एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर किसान साथी गेहूं की इस किस्म की बुवाई करते हैं, तो उनकी फसल मात्र 148 दिन में पककर तैयार हो जाती है. Wheat Seed Booking: यहां गेहूं की करण नरेंद्र और करण वंदना किस्मों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें इनकी खासियतकरण वंदना किस्म की उत्पादन क्षमता (Production Capacity of Karan Vandana Variety)अगर इस किस्म से मिलने वाले उत्पादन की बात करें, तो किसान साथियों को इस किस्म की बुवाई से 1 हेक्टेयर में औसत 61.3 क्विंटल का उत्पादन मिल सकता है. मगर अच्छी बात यह भी है कि इस किस्म की उत्पादन क्षमता 1 हेक्टेयर में लगभग 96.6 क्विंटल है. ऐसे में गेहूं की करण वंदना किस्म किसान साथियों के लिए अच्छी पैदावार के साथ बंपर कमाई का एक मात्र जारिया बन सकती है.
Source: Dainik Jagran September 30, 2022 19:18 UTC