Hindi NewsLocalBiharBegusarai Farmer Death: Bihar Farmer Dies Due To Electrocution In Begusaraiकरंट लगने से किसान की मौत: बेगूसराय में बिजली की चपेट में आया किसान, करंट लगने से गई जान, घर में घुस गया था बाढ़ का पानीबेगूसराय 20 घंटे पहलेकॉपी लिंककिसान की हुई मौत।बेगूसराय में एक बार फिर बिजली की लापरवाही से जहां एक किसान की बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के जगतपुरा गांव की है। मृत व्यक्ति की पहचान जगतपुरा के रहने वाले स्वर्गीय जुगल किशोर सिंह का 48 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है।टूटे तार में आई करंटमृतक मुकेश कुमार के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश किया हुआ था। उस जगह कई दिनों से बिजली का तार टूटा परा हुआ था। टूटे तार में अचानक बिजली आ गया। बिजली आने के बाद मुकेश कुमार बिजली के संपर्क में आ जाने के कारण बेहोश होकर उसी पानी में गिर गया। परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लाया। लेकिन लाने में काफी देर कर दिया और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों में मचा कोहरामपरिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटी है। कई दिनों से बिजली का तार टूटा हुआ था।इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई। लेकिन इसके बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा हुआ कि आज मुकेश कुमार की इस बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिसवहीं, मटिहानी थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश कुमार पेशे से किसान था और खेती बारी कर के पूरे परिवार को भरण-पोषण करता था।
Source: Dainik Bhaskar August 16, 2021 13:25 UTC