बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ सरकार की किसानों की ऋण माफी की लिस्ट झूठ का पुलिंदा है. खास बातें शिवराज सिंह के भाई रोहित सिंह और चाचा निरंजन सिंह का कर्ज माफ हुआ कमलनाथ सरकार ने शिवराज सिंह को भेजे ऋण माफी के दस्तावेज शिवराज सिंह ने कहा किसानों के नामों की सूची झूठ का पुलिंदाबीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों का कर्ज माफ न किए जाने का आरोप मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर लगा रहे हैं लेकिन वास्तव में सरकार ने खुद शिवराज सिंह के भाई और चाचा का कर्ज माफ किया है. लेकिन सरकार ने अन्य किसानों के साथ-साथ शिवराज सिंह के किसान भाई रोहित सिंह और चाचा निरंजन सिंह का कर्ज भी माफ कर दिया है. किसानों की फसल ऋण माफ करने की प्रक्रिया जारी है और अब तक प्रदेश के 21.06 लाख किसानों के फसल ऋण माफ किए जा चुके हैं.' किसानों का केवल 13,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया है जबकि कांग्रेस सरकार को किसानों को 48,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ करना था.
Source: NDTV May 08, 2019 15:56 UTC