RJD ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, ट्विटर पर पोस्ट की कविता..'मोदी मोदी यस पापा..' - News Summed Up

RJD ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, ट्विटर पर पोस्ट की कविता..'मोदी मोदी यस पापा..'


खास बातें आरजेडी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर साधा निशाना ट्विटर पर कविता शेयर करके पीएम पर कसा तंज कहा- मोदी मोदी यस पापा, एनी डेवलेपमेंट..नो पापाबिहार की राजनीति में सियासी उठापटक जारी है. आरजेडी (RJD) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक कविता पोस्ट की है. बीते हफ्ते तेजस्वी ने कहा था, 'बिहार की जनता पीएम मोदी की फूट डालने वाली राजनीति को जवाब देगी.' तेजस्वी ने कहा था कि भाजपा ने परिणाम के पहले ही हार मान ली है. आलम तो यह है कि भाजपा के बड़े नेता कह रहे हैं कि बिना सहयोग के सरकार ही नहीं बना सकते.


Source: NDTV May 08, 2019 15:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */