तीन पीढ़ियां दिखीं एक साथ करिश्मा कपूर को अपनी मां बबीता कपूर और बेटी समाएरा के साथ मुंबई के जुहू इलाके में स्थिति एक क्लिनिक के बाहर देखा गया था। कपूर खानदान की ये तीन पीढ़ियां एक साथ, एक जैसे कपड़ों में नजर आईं। तीनों ने ही इस क्लिनिक विजिट के लिए कम्फी ऐथलीजर क्लोद्स चुने थे, जिनके कलर ऐंड फैब्रिक समर परफेक्ट लग रहे थे।समायरा दिखीं इस अंदाज में सबसे पहले बात करते हैं समायरा के लुक की। कैमरे से दूर रहना पसंद करने वाली इस स्टारकिड ने डार्क ग्रीन शेड का लोअर पहना हुआ था। इसकी हेमलाइन में इलास्टिक थी, जिससे उसे नेरो लुक मिल रहा था। इसके साथ समायरा ने लाइट ग्रे कलर की ढीली टी-शर्ट मैच की थी और पैर में क्रीम ऐंड ब्लैक कॉम्बिनेशन के स्लाइड्स पहने थे।करिश्मा का लुक करिश्मा कपूर ने भी अपनी मॉम और बेटी की तरह ही कम्फर्टेबल पैंट्स और टी-शर्ट लुक कैरी किया था। उन्होंने कॉट मेड ब्लैक पैंट्स पहनी थीं, जिनकी लेंथ ऐंकल तक थी। इसके साथ वह कॉटन मेड प्रिंटिड पिंक टी-शर्ट मैच करती दिखीं। उनके शोल्डर पर लेदर मेड हैंडबैग था, वहीं फेस पर मास्क और शील्ड लगे थे। करिश्मा ने अपने कम्फर्टेबल क्लोद्स के साथ ब्लैक स्लाइड्स मैच की थीं।
Source: Navbharat Times May 27, 2021 09:43 UTC