इंडिया और इंग्‍लैंड सीरीज मिस कर सकता है ये स्‍टार गेंदबाज, T20 वर्ल्‍डकप पर पूरा फोकस - News Summed Up

इंडिया और इंग्‍लैंड सीरीज मिस कर सकता है ये स्‍टार गेंदबाज, T20 वर्ल्‍डकप पर पूरा फोकस


इंडिया और इंग्‍लैंड सीरीज मिस कर सकता है ये स्‍टार गेंदबाज, T20 वर्ल्‍डकप पर पूरा फोकसRizwan Noor Khanक्रिकेटर्स को खेल के दौरान अकसर चोट लगती रहती हैं, लेकिन कई बार यह चोट उन्‍हें महत्‍वपूर्ण सीरीज खेलने से रोक देती है। कुछ ऐसा ही हाल इंग्‍लैंड के स्‍टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का है। जोफ्रा आर्चर लंबे समय से इंजरी से परेशान थे और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है। उन्‍होंने कहा है कि वह इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज मिस कर सकते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्‍ड कप और एशेस सीरीज खेलने पर उनका फोकस है।कोहनी की सर्जरी से रिकवर हो रहे जोफ्रा आर्चरइंग्‍लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट की सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं। ऐसे में वह आगामी कुछ सीरीज मिस कर सकते हैं। जोफ्रा पहले ही आईपीएल और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। जून के पहले सप्‍ताह में इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के साथ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज भी वह नहीं खेल पाएंगे।टी20 वर्ल्‍डकप और एशेज सीरीज पर फोकसएएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कोहनी की सर्जरी से रिकवर हो रहे जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि उनका ध्‍यान टी20 वर्ल्‍डकप और एशेज सीरीज पर टिका है। वह अगर पहले फिट हो गए तो भारत के साथ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में हिस्‍सा लेंगे, अगर नहीं तो वह टी20 वर्ल्‍ड कप और एशेज सीरीज के लिए तैयारी करेंगे। उन्‍होंने कहा कि मुझे जल्‍दी नहीं है और मेरी पहली प्राथमिकता इंग्‍लैंड के लिए टी20 वर्ल्‍डकप खेलना है।अगस्‍त में इंडिया के साथ से 5 टेस्‍ट मैचइंग्‍लैंड और टीम इंडिया के बीच 4 अगस्‍त से 10 सितंबर के बीच 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज शुरू होगी। इसके बाद अक्‍टूबर में आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप भी प्रस्‍तावित है, जो भारत में होना है। इसके बाद इंग्‍लैंड टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज 8 दिसंबर 2021 से 18 जनवरी 2022 तक खेलेगी।40 से ज्‍यादा मैचों में ले चुके 80 से अधिक विकेटकैरेबियन देश बारबाडोस में जन्‍में 26 साल के जोफ्रा आर्चर ने मई 2019 में इंग्‍लैंड टीम के लिए डेब्‍यू किया था। वह इंग्‍लैंड के लीडिंग गेंदबाजों में शुमार हैं। जोफ्रा आर्चर बेहद कम समय में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में जगह बना चुके हैं। वह अबतक 13 टेस्‍ट, 17 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में वह 80 से ज्‍यादा विकेट ले चुक हैं।Won't rush comeback, want to play T20 WC and Ashes: Archer Read @ANI Story | https://t.co/atJKQkq0aT pic.twitter.com/kJ1o8ybXuu — ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2021ये भी पढ़ें :1 जन से आबूधाबी में खेले जाएंगे PSL के बाकी 24 मैचइंग्लैंड दौरे के लिए तगड़ा कोरोना प्रोटोकॉल, जानें कब रवाना होगी टीम इंडियालंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जुलाई में, देखें शिड्यूलमैच फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त हुआ श्रीलंकाई बल्लेबाज


Source: Dainik Jagran May 27, 2021 09:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */