खास बातें कपिल शर्मा के कोस्टार ने उड़ाया सिद्धू के जाने पर मजाक अर्चना पूरन सिंह ने दिया दमदार रिएक्शन 'द कपिल शर्मा शो' का वीडियो हुआ वायरलThe Kapil Sharma Show: सोनी टीवी के दमदार कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस हफ्ते बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vani Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर का प्रमोशन करने आएंगे. ऋतिक के आने पर 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के को-स्टार उनके साथ मिलकर ढेर सारी मस्ती करते हैं. लेकिन तभी 'द कपिल शर्मा शो' में कीकू शारदा किसी बात पर नवजोत सिंह सिद्धू के जाने का मजाक उड़ाने लगते हैं, जिस पर अर्चना पूरन सिंह जबरदस्त रिएक्शन देती हैं. कीकू शारदा (Kiku Sharda) के मजाक पर अर्चना पूरन सिंह का यह रिएक्शन देखने लायक होता है. शो का कंटेंट हो या इसके कलाकार, दर्शकों को हर हफ्ते खूब हंसाते हैं.
Source: NDTV September 27, 2019 04:41 UTC