CPL 2019: महज 15 गेंद पर जड़ा तूफानी अर्धशतक, डुमिनी ने तोड़ा टूर्नामेंट का बड़ा रिकॉर्ड - News Summed Up

CPL 2019: महज 15 गेंद पर जड़ा तूफानी अर्धशतक, डुमिनी ने तोड़ा टूर्नामेंट का बड़ा रिकॉर्ड


CPL 2019: महज 15 गेंद पर जड़ा तूफानी अर्धशतक, डुमिनी ने तोड़ा टूर्नामेंट का बड़ा रिकॉर्डनई दिल्ली, जेएनएन। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी (JP Duminy) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुरुवार महज 15 गेंद पर तूफानी अर्धशतक जमाते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया। डुमिनी ने CPL 7 छक्के और 4 चौके जमाते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक बनाया।बारबडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) की टीम ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में त्रिनबैगो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) को 63 रन से हरा दिया। इसमें साउथ अफ्रीकी धुरंधर जेपी डुमिनी (JP Duminy) द्वारा खेली गई 20 गेंद पर 65 रन की तूफानी पारी खेली अहम रही।सबसे तेज टी20 अर्धशतकजेपी डुमिनी टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, भारत के यूसुफ पठान और वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के नाम भी 15 गेंद पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। डुमिनी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे फरहान बेहरदीन हैं। 11 दिसंबर 20016 को खेले गए एक मैच में टाइटंस और वॉरियर्स के मुकाबले में उन्होंने महज 14 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।युवराज सिंह से नाम इंटरनेशनल रिकॉर्डटी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है। युवराज टी20 विश्व कप के दौरान 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंद पर अर्धशतक जमाया था। वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरतउल्ला जजाई 12-12 गेंद पर इंटरनेशनल टी20 अर्धशतक बनाया है।Posted By: Viplove Kumarअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran September 27, 2019 04:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */