दिल्ली चुनाव की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर सवाल पूछा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए की वेबसाइट पर साफ लिख दिया गया है कि ये ना तो कॉलोनियों का नियमितीकरण है ना ही वहां मौजूद निर्मित क्षेत्र का नियमितीकरण है. सिसोदिया ने कहा कि इसके पीछे की सच्चाई यह है कि अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का इनका कोई प्लान ही नहीं है और ना नियत है. इस को ध्यान में रखते हुए बीजेपी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है कि उसने इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिलवाया. 22 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली भी इसी मुद्दे पर हुई थी.
Source: NDTV December 29, 2019 17:25 UTC