Hindi NewsLocalBiharAurangabad Road Accident: One Killed, Other Baaraati Injured In Mahindra Scorpio Truck CollisionAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपऔरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर: बारात से लौट रही स्कॉर्पियो में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 6 लोग जख्मीऔरंगाबाद 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकसदर अस्पताल में लोगों की भीड़।औरंगाबाद में शनिवार की सुबह बारात से लौट रहे एक स्कॉर्पियो में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हैं। सड़क दुर्घटना औरंगाबाद नगर थाना के जसोईया मोड़ समीप हाईवे के पास हुई है।घायलों को अस्पताल में किया गया भर्तीमृतक 28 वर्षीय अरबाज खान गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कबिसा गांव का रहने वाला था। इस घटना में बराती गाड़ी में सवार जितेंद्र पासवान, उमेश पासवान समेत 6 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां सभी का इलाज किया गया।नहीं पहुंची पुलिसघायलों ने बताया कि गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कबिसा गांव से बिक्रमगंज समीप स्थित एक गांव में बरात गई थी। शनिवार की सुबह वे लोग वापस घर लौट रहे थे। लेकिन, जसोईया मोड़ के पास स्कॉर्पियो ट्रक की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। इस बारे में स्थानीय थाने को भी सूचना दी गई। लेकिन,वहां से कोई नहीं पहुंचा।
Source: Dainik Bhaskar May 29, 2021 05:49 UTC