ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले, इस भारतीय क्रिकेटर ने की शादीकेरल, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का आगाज़ 12 जनवरी से होगा। हालांकि टीम इंडिया अभी टेस्ट सीरीज़ खेल रही है और अभी चार टेस्ट की सीरीज़ के दो टेस्ट मैच बाकी हैं, लेकिन मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन ने लंबे समय से दोस्त रहीं चारुलता से शादी कर ली।इन दोनों ने शनिवार, 22 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंध गए हैं। इस युवा क्रिकेटर ने अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को इस साल सितंबर में सार्वजनिक किया था और बाद में ये खबर आई थी कि ये कपल दिसंबर में शादी करेगा। सैमसन ईसाई हैं जबकि उनकी पत्नी चारू हिंदू हैं। दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह किया।दोनों एक-दूसरे को यहां मार इवानिओस कॉलेज के दिनों से जानते है। फिलहाल, चारू स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहीं हैं। इस कपल ने शनिवार को कोवलम स्थित एक रिजॉर्ट में एक सादे समारोह में शादी की। शनिवार शाम को ही इन दोनों का रिसेप्शन आयोजित होगा।शादी के बाद सैमसन ने कहा, 'हम दोनों के परिवारों की तरफ से कुल 30 लोग ही मौजूद थे, ये बहुत ही सादा समारोह था।' उन्होंने कहा, 'हमें खुशी है कि हमें दोनों परिवारों का आशीर्वाद मिला।'Sanju Samson ties the knot with Charulatha https://t.co/tnX3m4KrkK https://t.co/dLhSNxF5fL pic.twitter.com/8ljVX4P3xO— New Indian Movies (@newindianmovies) December 22, 2018• Happy Married Life #SanjuSamson pic.twitter.com/ui6DQpnG3v— Rahul Shaji Rj (@Rahulrj_offl) December 22, 2018Start of a new innings. @IamSanjuSamson and Charulatha after marriage today. #SanjuSamson #SanchaWedding pic.twitter.com/34TiqhU96H— Pratheesh G Nair (@PratheeshGN) December 22, 2018सैमसन भारत के लिए सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेल पाएं हैं, जो उन्होंने 2015 में जिम्ब्बावे के खिलाफ खेला था।सैमसन के अब केरल के अगले हफ्ते ते पंजाब के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने की संभावना है।आइपीएल में अपने धाकड़ प्रदर्शन के लिए चर्चित सैमसन की हालांकि निकट भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलने की संभावना नजर नहीं आती है। इस साल जून में सैमसन को यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारत ए की टीम से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह इशान किशन को शामिल किया गया था।हालांकि इसके एक महीने बाद ही संजू सैमसन ने 17.3 के स्कोर के साथ यो यो टेस्ट पास करते हुए भारत ए टीम में वापसी कर ली थी। इसके बाद वह बेंगलुरु में चार देशों की वनडे सीरीज में भी खेले थे। जिसमें भारत ए, भारत, ऑस्ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए की टीमें खेली थीं।आइपीएल 2019 के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेने किए गए संजू सैमसन फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में छह पारियों में 115 रन बनाने के बाद वह रणजी ट्रॉफी की आठ पारियों में अब तक 198 रन ही बना सके हैं।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Pradeep Sehgal
Source: Dainik Jagran December 22, 2018 07:45 UTC