ऑनलाइन वर्कशॉप में देश-विदेश के 800 प्रतिभागियों ने लिया भाग - News Summed Up

ऑनलाइन वर्कशॉप में देश-विदेश के 800 प्रतिभागियों ने लिया भाग


ऑनलाइन वर्कशॉप में देश-विदेश के 800 प्रतिभागियों ने लिया भागआगर मालवा। गुरुवार से 30 नवंबर तक चलने वाली 5 दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप के शुभारंभ पर पहले दिन देश के प्रसिद्घ अर्थशास्त्री व रिसर्च के विख्यात विशेषज्ञों ने संबोधित किया। वर्कशॉप के दौरान विद्वानों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।डॉ कावड़िया ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शनः दोपहर 2 से 4 बजे तक इंट्रोडक्शन ऑफ रिसर्च एंड रिसर्च प्रॉब्लम विषय पर प्रसिद्घ अर्थशास्त्री और रिसर्च के विख्यात विशेषज्ञ डॉ गणेश कावड़िया, (फॉर्मर डायरेक्टर ऑफ़ वीबीआरआई, उदयपुर, राजस्थान) ने व्याख्यान में शोध के विभिन्न आयामों से अवगत कराते हुए शोधार्थियों को शोध करने के पहले किन बातों का ध्यान रखना है, क्या सावधानी रखना है, शोध की समस्याओं का पता किस प्रकार लगाना है, शोध की गुणवत्ता को किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है, शोध किस प्रकार समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी सिद्घ हो सकता है आदि बातों की जानकारी दी। प्रतिभागियों के प्रश्नों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।प्राचार्य ने कहा- पहली बार हो रही 5 दिवसीय वर्कशॉप : कार्यशाला का आरंभ संस्था की प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता ने स्वागत भाषण और अतिथि स्वागत के साथ किया। प्राचार्य गुप्ता ने बताया कि इस 5 दिवसीय कार्यशाला का मूलभूत उद्देश्य नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप फैकल्टी व छात्र-छात्राओं को शोध कार्य हेतु तैयार करना है। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता उन्नयन प्रकोष्ठ के अंतर्गत किया जा रहा है। कार्यशाला की संयोजक डॉ. आशा सिसौदिया ने पांच दिवसीय कार्यशाला की रूपरेखा, विषय-उपविषय और विषय विशेषज्ञों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में देश-विदेश से 800 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यशाला का मीटिंग एप के साथ-साथ महाविद्यालय के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया, जिसे हजारों विद्यार्थियों ने देखा। संचालन डॉ. स्मिता देराश्री ने किया।Posted By: Nai Dunia News Network


Source: Dainik Jagran November 26, 2021 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */